Bihar Election 2020: Nitish Kumar के मंत्री ने क्षेत्र के लोगों को दी धमकी, बोले ये | वनइंडिया हिंदी

2020-09-17 11

Brijkishore Bind, Minister of Mines and Ghosts of the Government of Bihar, who is also the BJP MLA of Chainpur Assembly in Kaimur district, is constantly visiting the area in view of elections these days. Meanwhile, a video of the minister is becoming very viral on social media, in which he is seen saying to the public, "Ever since I became an MLA from Chainpur assembly constituency, there has been no famine in this area. If This time I lose, then there is sure to be a famine in the area. "

बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व मंत्री, ब्रजकिशोर बिंद जो कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा के बीजेपी विधायक भी हैं इनदिनों चुनाव के मद्देनजर लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. इसी बीच मंत्री जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो जनता से यह कहते दिख रहे हैं, " जब से मैं चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक बना हूं, तब से इस क्षेत्र में अकाल नहीं पड़ा है. अगर इस बार मैं हारा तो फिर क्षेत्र में अकाल पड़ना तय है."

#BiharElection2020 #BiharAssemblyElection #BrijkishoreBind